बुलन्दशहर/गुलावठी (नितिन मोदी)। विभिन्न स्थानों से कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध चाकू व अवैध शराब के साथ दबोचा है। पिंटू पुत्र राजवीर को 20 पव्वे मिस इंडिया मार्का अवैध शराब के साथ गांव बरमंदपुर को जाने वाले रास्ते पर अंडरपास के समीप बने बिजली घर के पास से पकड़ा है। तथा सादिक पुत्र नसीम को एक नाजायज चाकू के साथ नगर के धौलाना बस स्टैंड से दबोचा है। पकड़े गए दोनों आरोपी कस्बे के बड़ा मोहल्ला भीमनगर के रहने वाले हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा ने बताया पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा कायम कर चालान कर दिया।