नसीराबाद रायबरेली।विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस एवं आईटीबीपी के जवानों ने नगर पंचायत नसीराबाद कस्बा समेत छतोह से होते हुए परैया नमक सार भेलिया व ग्रामीण अंचलों में भी फ्लेग मार्च करतें हुए गांधीनगर बाजार से जायस जाने वाले मार्ग पर फ्लैग मार्च किया। लोगों से भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील भी की गई इसके साथ ही सामाजिक दूरी व मास्क आदि संदेशों को लेकर कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया शनिवार को क्षेत्राधिकारी इन्द्र पाल सिंह, तहसीलदार चंद्रशेखर यादव और थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी ने पुलिस बल और आईटीबीपी के जवानों के साथ चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला।सलोन विधान सभा में पांचवे चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है जिसके तहत बड़ी संख्या में पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने फ्लैग मार्च में प्रतिभाग कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया फ्लैग मार्च नसीराबाद नगर पंचायत के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए, रहीमगंज ,विरनांवा, छतोह बभनपुर , परैया नमकसार, लहेंगा , अशरफ पुर ,होते हुए नसीराबाद पर समापन किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।